बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस दिवाली अपने फैंस को एक अनमोल तोहफा दिया। अपनी निजी जिंदगी को हमेशा निजी रखने के लिए मशहूर इस जोड़ी ने आखिरकार अपनी बेटी दुआ का चेहरा दुनिया के सामने उजागर कर दिया। इस प्यारी पारिवारिक तस्वीर के वायरल होते ही इंटरनेट पर यह बहस छिड़ गई है कि दुआ अपने सुपरस्टार माता-पिता में से किसके जैसी दिखती हैं। तस्वीर साझा होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने नन्ही दुआ के हर पहलू का विश्लेषण करना शुरू कर दिया। ज्यादातर प्रशंसक इस बात पर सहमत हुए कि दुआ दोनों का एक आदर्श मिश्रण हैं।
सितारों का रिएक्शन
दीपिका ने यह दिल को छू लेने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें उन्होंने हिंदी में सरल और स्नेह भरा कैप्शन लिखा, ‘दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।’ तस्वीरें देखते ही कुछ लोगों को लगा कि वह अपने पिता से ज्यादा मिलती-जुलती हैं, जबकि बिपाशा बसु जैसी हस्तियों ने उन्हें ‘छोटी मम्मी जैसी’ बताया। गायिका श्रेया घोषाल और आयुष्मान खुराना ने भी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ‘एकदम सही मिश्रण’ कहा। इस बहस के बावजूद, एक बात पर सभी सहमत थे कि वह बेहद प्यारी हैं।
पीएम मोदी ने ट्रंप को कहा धन्यवाद: दिवाली की शुभकामनाओं पर जताया आभार, पढ़ें क्या बोले प्रधानमंत्री
फैंस का रिएक्शन
कई फैंस का भी रिएक्शन देखने को मिला। एक शख्स ने लिखा, ‘मुस्कान दीपिका जैसी, चेहरा रणवीर जैसा।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘लंबा, गालों पर गड्ढे, प्यारे कान, दीपिका जैसी आंखें, बाकी रणवीर जैसे। दोनों का मिश्रण।’ उन्होंने लिखा, ‘वह दोनों का पूरा मिश्रण लगती है। उसकी आंखें और डिंपल दीपिका जैसे हैं, लेकिन हाव-भाव रणवीर जैसे हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘रणवीर की आंखें, दीपिका के गाल और डिंपल। क्या ही मिश्रण है!’
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

