Bastar Olympics: तीन दिवसीय बस्तर ओलंपिक 2025 का आज समापन दिवस है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया की मौजूदगी में आज कार्यक्रम आयोजित होगा. रायपुर पहुंचने पर बाईचुंग भूटिया ने बस्तर ओलंपिक की तारीफ करते हुए कहा कि खेल को बढ़ाव देने के लिए यह सराहनीय पहल है. खास कर ट्राइबल क्षेत्र के खिलाड़ी ज़्यादा मेडल जीत सकते हैं.
ट्राइबल क्षेत्र के युवा पहले से खेल में अच्छे रहते हैं. ट्रेनिंग देकर ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी छत्तीसगढ़ से आ सकते हैं. बता दें कि लगातार दूसरी बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. बस्तर ओलंपिक 2025 की शुरुआत 11 दिसंबर को हुई थी.
छत्तीसगढ़ के सोनाबेड़ा सीआरपीएफ कैंप में जवान ने की आत्महत्या, AK-47 से खुद को मारी गोली
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप और भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम मौजूद रहे.उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों से जुड़े एथलीट्स के लिए इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर खुशी जताई है. दिग्गज बॉक्सर का मानना है कि ये युवा भविष्य में देश का नाम रोशन करते नजर आ सकते हैं.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

