मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रविवार के दिन हुई छापेमारी के दौरान ड्रग्स विभाग ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप के कंटेनर्स को सील कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में कथित तौर पर मिलावटी कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत हो गई। अब ये मामला काफी तेजी से तूल पकड़ रहा है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने तीन कफ सिरप को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।
दिल्ली-NCR में दिवाली पर अब जलेंगे ग्रीन पटाखे, सुप्रीम कोर्ट ने दिए कुछ नियमों के साथ अनुमति
डब्लूएचओ की चेतावनी
डब्लूएचओ ने भारत में 3 कफ सिरप को डिटेक्ट किया है और अधिकारियों से आग्रह किया है कि अगर उन्हें अपने देश में ऐसा कोई सिरप मिलता है तो स्वास्थ्य एजेंसी को इसकी सूचना जरूर दी जाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बच्चों की मौत के बाद कोल्ड्रिफ सिरप के खिलाफ भारी विरोध हुआ था, इन तीन सिरप्स में से एक कोल्ड्रिफ है।
तीन कफ सिरप्स से सावधान
ग्लोबल हेल्थ एजेंसी ने कथित तौर पर श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स से कोल्ड्रिफ, रेडनेक्स फार्मास्यूटिकल्स से रेस्पिफ्रेश टीआर और शेप फार्मा से रीलाइफ के स्पेसिफिक बैच के बारे में चेतावनी दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत में पहचाने गए इन सिरप्स से गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत से मिली जानकारी के बेसिस पर ग्लोबल मेडिकल प्रोडक्ट्स अलर्ट जारी करेगा।
Jaisalmer Bus Fire Accident: 20 यात्री जिंदा जले, बस के दरवाजे बंद होने की वजह बनी मौत का कारण
सरकार ने जारी की एडवाइजरी
बच्चों की मौत के बाद, सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर बच्चों को कफ सिरप देने में सावधानी बरतने की सलाह दी है। इस एडवाइजरी के मुताबिक ऐसी दवाइयां 2 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं दी जानी चाहिए। इंडियन हेल्थ ऑथोरिटी यानी भारतीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि कोई भी कन्टैमिनेटेड दवाई भारत से एक्सपोर्ट नहीं की गई थी और अमेरिका ने भी इस बात की पुष्टि की कि टॉक्सिक कफ सिरप उन्हें नहीं भेजे गए थे।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

