धमतरी : धमतरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के सब्जी व्यापारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। छग में सब्जियों का उत्पादन बढ़ रहा है, सरकार ने सब्जियों को बेचने के लिए योजना बनाई है। सब्जियों की अच्छी कीमत के लिए सरकार तत्पर है, फूलों, उद्यानिकी, वानिकी की ओर भी ध्यान देना है, सरकार सब्जियों के लिए मॉडल रेट तय करेगी।
साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 100 से अधिक आबादी वाले 780 बसाहटों को जोड़ने के लिए पीएम सड़क योजना से जुड़े निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया।
ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा से नंबर 1 की कुर्सी छीनी, नए बल्लेबाज ने मारी छलांग
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 4-क के तहत 2242 करोड़ रुपयों से अधिक लागत की लगभग 2442 किलोमीटर लंबी 774 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है। वहीं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना के अंतर्गत 17,357 स्वसहायता समूहों को चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि, बैंक क्रेडिट लिंकेज निधि के 286 करोड़ रुपयों का वितरण किया है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

