रायपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कथित रिश्वतखोरी और भारी अनियमितताओं से जुड़े एक बड़े मामले में बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ सहित 10 राज्यों में एक साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि दिल्ली मुख्यालय से विशेष रूप से भेजी गई ईडी की टीमें इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व कर रही हैं। देशभर में एक साथ की गई इस कार्रवाई से मेडिकल शिक्षा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 15 से अधिक ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है। ये ठिकाने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों, संबंधित आरोपियों के आवासों और कुछ कथित दलालों से जुड़े बताए जा रहे हैं। मामला मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिलाने, फर्जी डॉक्यूमेंट्स, सीटों की खरीद-फरोख्त और प्रवेश प्रक्रिया में करोड़ों की हेराफेरी से जुड़ा बताया जा रहा है।
CG Breaking: एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन में IED ब्लास्ट, महिला आरक्षक गंभीर रूप से घायल
आरोप है कि कई राज्यों में निजी मेडिकल कॉलेजों के संचालकों और दलालों द्वारा कुछ अधिकारियों की मदद से छात्रों से मोटी रकम लेकर सीटें आवंटित की जा रही थीं। इसी अनियमितता और अवैध लेन-देन के बड़े नेटवर्क पर ईडी ने आज शिकंजा कसा है। इस मामले में इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी CBI भी देशभर में छापेमारी कर चुकी है। CBI ने संदिग्धों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच की थी। अब आर्थिक पहलुओं और मनी लॉन्ड्रिंग के कोण से छानबीन करने ईडी मैदान में उतर गई है। छत्तीसगढ़ में भी ईडी की टीम ने सुबह से ही कई संभावित ठिकानों पर दस्तक दी है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि रायपुर या अन्य जिलों में किन-किन स्थानों पर कार्रवाई हुई है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज प्रवेश से जुड़े कुछ नामों पर ईडी की नजर लंबे समय से थी। ईडी की छापेमारी से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच में कई संदिग्ध लेन-देन के दस्तावेज मिले हैं।
इनमें बैंक ट्रांजेक्शन, डिजिटल पेमेंट रिकॉर्ड, व्हाट्सऐप चैट, ई-मेल संवाद और एडमिशन से जुड़े फर्जीवाड़े के अन्य साक्ष्य शामिल बताए जा रहे हैं। जांच एजेंसी को शक है कि यह नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है और करोड़ों रुपये का अवैध कारोबार पिछले कई सालों से चल रहा था। ईडी का यह ऑपरेशन आने वाले दिनों में और भी विस्तृत हो सकता है, क्योंकि अभी कई संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जानी बाकी है।
2025 बना भारत की बेटियों का साल, 30 दिन में तीन वर्ल्ड कप जीतकर बढ़ाया देश का मान
केंद्रीय एजेंसियों की इस संयुक्त कार्रवाई के बाद प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों पर निगरानी और अधिक सख्त होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं इस तरह की कार्रवाइयों ने पारदर्शी मेडिकल शिक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवालों को भी फिर एक बार चर्चा में ला दिया है। ईडी ने अभी तक आधिकारिक प्रेस नोट जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, कई ठिकानों से बड़े पैमाने पर दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए हैं। जांच अभी जारी है और आने वाले समय में इस मामले में और बड़े खुलासों की संभावना है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

