रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज नक्सलियों का सबसे बड़ा सरेंडर हो रहा है. 200 से अधिक नक्सली मुख्यधारा में वापस लौट रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष सभी नक्सली आज हथियार डाल रहे हैं. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा, बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी के साथ पुलिस प्रशासन के अन्य आला अधिकारी मौजूद हैं.
CG NEWS: आज नक्सलियों का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण, CM साय बोले – देश के लिए ऐतिहासिक दिन
जगदलपुर के पुलिस लाइन में सभी नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इनमें सीसी मेंबर के साथ दंड करने स्पेशल जोनल कमेटी जन जनमिलिसिया कमेटी के अलावा अन्य नक्सली शामिल है.
मुख्यधारा से जुड़ने वाले नक्सलियों को अच्छी पुनर्वास नीति का मिलेगा लाभ : CM साय
देश के सबसे बड़े नक्सली को लेकर रायपुर से रवाना होने के दौरान सीएम साय ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि विकास की मुख्यधारा से जुड़ने वाले नक्सलियों का स्वागत है. उन्हें हमारी (राज्य सरकार) अच्छी पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा. हमने शुरू से ही हथियार छोड़ने का नक्सलियों से आह्वान किया था.
खाली हो जाएगा माड़ डिविजन
भैरगगढ़ से सरेंडर के लिए रवाना होने वाले नक्सलियों में नक्सली प्रवक्ता रूपेश के अलावा 1 सेंट्रल कमेटी मेंबर (सीसीएम), 2 दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (डीकेएसजेडसी), 15 डिविजनल कमेटी मेंबर (डीवीसीएम), एक माड़ एसीएम और 121 अन्य कैडर के माओवादी शामिल हैं.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

