बिलासपुर : गणेश पंडाल के पास युवकों ने गुंडागर्दी करते हुए जमकर बवाल मचाया। इस दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
Raipur: ED ने आतंकी राजू खान की ₹6.34 लाख की संपत्ति अटैच की, SIMI-IM फंडिंग का खुलासा
सरकंडा के देवनंदन नगर फेस-2 निवासी सत्यमदास मानिकपुरी अपने दोस्तों के साथ मोहल्ले में गणेश प्रतिमा देखने निकला था। अभी वो बालाजी अस्पताल के पास पहुंचा था। इस दौरान पुरानी रंजिश के चलते गीतांजली सिटी फेस-2 में रहने वाला सागर डहरे अपने दोस्त संस्कार तिवारी की समिति के पास गया था। यहां उसने सत्यम को देखकर पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगा। सत्यम ने उसे गाली देने से मना किया। फिर देखते ही देखते उनके बीच विवाद शुरू हो गया।
सत्यम ने बताया कि इस दौरान संस्कार तिवारी उसके दोस्त भुरु ठाकुर, वासु जायसवाल, सुद्धांशु जायसवाल ने जमकर मारपीट करने लगे। इस दौरान सागर डहरे ने चाकू निकाल लिया और उसके सिर के पीछे हमला कर दिया। इस हमले में सत्यम खून से लथपथ होकर घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।वारदात के बाद सत्यम के भाई द्रविड़ दास मानिकपुरी ने इस घटना की जानकारी सरकंडा पुलिस को दी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं, रात में घेराबंदी कर आरोपी सागर डहरे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर हमलावरों की जानकारी जुटा रही है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

