बिलासपुर : शहर के गोल बाजार इलाके में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। आग की चपेट में एक नहीं बल्कि चार दुकानें आ गई हैं। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
कांग्रेस का आबकारी विभाग पर हमला, अवैध शराब माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, आग गोलबाजार के अपना लॉज स्थित दुकानों में अचानक भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते वंदना हैंडलूम, मास्को शू, बालाजी ड्रायफ्रूट्स और महामाया बैग समेत चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
सर्चिंग अभियान में बड़ी सफलता, सुरक्षाबलों ने माओवादियों का मंसूबा किया ध्वस्त
आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। वहीं स्थानीय लोग भी पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। फिलहाल आग लगने की कारण अज्ञात है। फिलहाल आगजनी में नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

