धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बड़ा हादसा टल गया। मगरलोड थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगीडीह मोड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में कार में सवार एक बच्ची सहित तीन लोगों की जान बाल-बाल बच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गरबा विवाद: हिंदू संगठनों ने एल्विश यादव-अंजलि अरोड़ा के पोस्टर जलाए, अश्लीलता फैलाने का आरोप
सड़क पर बिखरी गिट्टियां बनीं हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, कार क्रमांक CG 05 AJ 1560 मगरलोड से धमतरी की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन जोगीडीह मोड़ के पास पहुंचा, सड़क पर बिखरी गिट्टियों के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह जगह हमेशा हादसों के लिहाज से संवेदनशील रहती है। गांव के पास मौजूद गिट्टी खदानों से प्रतिदिन भारी वाहन गुजरते हैं और उनसे सड़क पर गिट्टियां बिखर जाती हैं। इन्हीं गिट्टियों के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहन अक्सर फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने सड़क पर बिखरी गिट्टियों की समस्या को लेकर नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन को इस बारे में शिकायत की गई, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गिट्टी खदानों से जुड़े वाहनों पर कोई नियंत्रण नहीं है और आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले पर सख्ती बरते और सड़क पर गिट्टियां गिराने वाले वाहनों के खिलाफ जुर्माना व कार्रवाई की जाए। साथ ही नियमित रूप से सड़क की सफाई और मरम्मत की व्यवस्था हो, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा बनी रहे।
हादसे में बाल-बाल बचे यात्री
कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें एक बच्ची भी थी। हादसे में सभी को हल्की चोटें आईं लेकिन गंभीर स्थिति नहीं बनी। ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित निकालने के बाद प्राथमिक उपचार कराया। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे
धमतरी और आसपास के क्षेत्रों में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कभी सड़क पर गिट्टी बिखरी होने से, तो कभी सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने सड़कों पर निगरानी और मरम्मत का काम नहीं किया, तो भविष्य में और बड़े हादसे हो सकते हैं। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जोगीडीह मोड़ समेत उन स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए, जहां गिट्टी खदानों से ट्रक गुजरते हैं। साथ ही गिट्टी ढोने वाले वाहनों को ढककर परिवहन करने और सड़क पर बिखरी सामग्री की तुरंत सफाई कराने के लिए सख्त नियम बनाए जाएं।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

