अंबिकापुर: सूरजपुर पुलिस में पदस्थ 42 वर्षीय आरक्षक मसत्य राम पैकरा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार (17 सितंबर) दोपहर को ड्यूटी के लिए निकले आरक्षक की बाइक को लहपटरा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेलमेट छिटककर दूर जा गिरा और आरक्षक के सिर पर गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनकी मौत हो गई। यह मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है।
BIG NEWS: SIR अभियान छत्तीसगढ़ में भी शुरू, पुरानी मतदाता सूची से हो रहा क्रॉस वेरिफिकेशन
ड्यूटी के लिए निकले आरक्षक की राह में मौत
जानकारी के अनुसार, आरक्षक मसत्य राम पैकरा सूरजपुर पुलिस लाइन में पदस्थ थे। वे कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपने गृहग्राम शरमा आए हुए थे। बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे वे अपनी होंडा शाइन बाइक से ड्यूटी के लिए सूरजपुर लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर लहपटरा पहुंचे, तो कमल फ्यूल्स पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (क्रमांक UP 44 BT 0920) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आरक्षक बाइक समेत सड़क पर जा गिरे। हेलमेट पहनने के बावजूद, वह सिर से छिटक गया और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।
अस्पताल में दम तोड़ा
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल आरक्षक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन सिर में आई गहरी चोटों के कारण कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
Asia Cup 2025 : सुपर-4 की टीमें तय, भारत-पाकिस्तान के बीच फिर होगा महामुकाबला
पुलिस ने किया अपराध दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही लखनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (1) के तहत अपराध दर्ज किया है। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। इस घटना से गांव और पुलिस विभाग दोनों में शोक का माहौल है।
परिजनों और पुलिस विभाग में मातम
आरक्षक मसत्य राम पैकरा के अचानक निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन अस्पताल पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं पुलिस विभाग में भी गम का माहौल है। साथी जवानों ने बताया कि मसत्य राम ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ आरक्षक थे।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

