बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां तुरतुरिया मातागढ़ दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप डोंगरीडीह (थाना लवन क्षेत्र) के पास पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।
आंवला नवमी पर CM विष्णुदेव साय ने किया आंवला वृक्ष पूजन, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना
बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 30 लोग सवार थे, जो पिकनिक और दर्शन के लिए रवाना हुए थे। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा लवन थाना क्षेत्र के डोंगरीडीह गांव के पास हुआ। ग्राम भोथीडीह और ठाकुरदेवा (थाना मस्तूरी) से कैवर्त परिवार के करीब 30 सदस्य तुरतुरिया, कसडोल की ओर जा रहे थे। यात्रा के दौरान अचानक पिकअप वाहन क्रमांक CG 07 AW 4726 का पीछे का चक्का बेरिंग सहित टूट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि वाहन में सवार कई लोग बुरी तरह दब गए। आसपास के लोगों और ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
IRCTC यूजर्स सावधान! सुबह 8 से 10 बजे तक टिकट बुकिंग पर लगी नई पाबंदी, जानिए क्या है वजह
लवन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर कसडोल अस्पताल भिजवाया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान राम प्रसाद कैवर्त्य (55 वर्ष) पिता रामलाल, निवासी भोथीडीह थाना मस्तूरी के रूप में हुई है। वहीं 17 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का कसडोल अस्पताल में इलाज जारी है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

