जशपुर : पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत करमीटिकरा गांव में देर रात लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. 3 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक शिक्षक के घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाया और लाखों रुपये के जेवरात व नकदी लूटकर फरार हो गए. विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला भी किया, जिससे शिक्षक समेत उनके परिजन घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, 26 दिसंबर की रात करीब 12 से 12:30 बजे के बीच नकाबपोश बदमाशों ने फुलैता चौक करमीटिकरा में रहने वाले शिक्षक गुलाब सिंह जगत के निजी मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया.
NIT चौपाटी विवाद: कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ
घटना के समय घर में शिक्षक, उनकी पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे. बदमाशों ने मंगलसूत्र, सोने की टॉप्स और मोबाइल फोन लूट लिए. चाकू के हमले में शिक्षक और उनके परिजनों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया. घटना की सूचना मिलते ही जशपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में तीन नकाबपोश आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड और साइबर सेल की मदद ले रही है. इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

