दुर्ग: भिलाई में सोमवार देर रात जन्मदिन की पार्टी खूनी वारदात में बदल गई। सरकारी स्कूल परिसर में सेलिब्रेशन के दौरान दोस्तों ने ही मिलकर युवक की पत्थर और ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने 2 नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है। घटना नेवई थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, रोशन कुमार उर्फ बेंद्रा (20) रविवार रात करीब 10 बजे दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल होने घर से निकला था। मरोदा स्टेशन कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल में उसके परिचित नकुल जायसवाल का 17वां जन्मदिन मनाया जा रहा था।
यूनिफाइड कमांड की बैठक: CM साय बोले- 2026 तक नक्सलवाद होगा खत्म, विकास कार्यों की रफ्तार तेज
इस पार्टी में करीब 10 से 12 दोस्त शामिल थे। सभी ने साथ मिलकर खाना खाया, बातचीत की और सेलिब्रेशन शुरू हुआ। सेलिब्रेशन में दोस्तों को बर्थडे किक मारने की रस्म शुरू हुई। सारा विवाद यहीं से शुरू हुआ। सेलिब्रेशन के दौरान अचानक दोस्तों के बीच विवाद शुरू हो गया। पुलिस के मुताबिक, रोशन और उसके साथी पार्टी में बर्थडे ब्वाय के साथ मजाक-मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि हाथापाई होने लगी। विवाद में नशे की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है।
वारदात की सूचना मिलते ही नेवई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को हिरासत में लिया। जिनमें दो नाबालिग हैं। बाद में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

