दुर्ग: जिले के नगपुरा चौकी क्षेत्र में मिले अज्ञात शव के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. प्रेमिका से अवैध संबंध बनाने और मिलने-जुलने में उनका पति आड़े आ रहा था.
इसके चलते युवक ने शराब पिलाकर प्रेमिका के पति की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
NHM कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन: PPE किट पहनकर बाजार में मांगी भीख, नियमितीकरण की मांग तेज
मृतक की पहचान सरस्वती नगर निवासी धनेश ठाकुर के रूप में हुई है. पत्नी अंजनी ठाकुर और पड़ोस में रहने वाले आशिक छोटू उर्फ हरपाल सिंह के बीच अवैध संबंध था. 22 अगस्त को हरपाल सिंह ने नगपुरा के आंवला बगीचा ले जाकर धनेश ठाकुर को शराब पिलाई और पत्थर से सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी अंजनी और प्रेमी हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

