खैरागढ़: छुईखदान नगर के मुख्य चौक स्थित सोनी ज्वेलर्स में बीती रात नकाबपोश चोरों ने फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. देर रात करीब 2 बजे चोरों ने दुकान का शटर तोड़ा और कुछ ही मिनटों में 5 किलो से अधिक चांदी के जेवर समेटकर फरार हो गए. सुबह जब दुकान खुली, तो टूटी अलमारियां और बिखरा सामान देखकर दुकान संचालक परमेश्वर सोनी के होश उड़ गए. घटना की सूचना उसने तत्काल पुलिस को दी.
अंबिकापुर में राशन घोटाला: गरीबों के हक का 65 लाख रुपए का चावल, शक्कर और चना हुआ गायब
सूचना मिलते ही छुईखदान पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश चोर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं, जो बेहद संगठित और प्रोफेशनल तरीके से चोरी को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. फुटेज में देखा गया कि चोरों ने पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में पूरी की और मुख्य सड़क से पैदल ही फरार हो गए. पुलिस ने फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के इलाकों में नाकेबंदी की गई है और कई पुराने अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

