बिलासपुर- ठेकेदार व उसके दोस्तों ने मिलकर महिला टीचर के घर बाहर जमकर उत्पात मचाए। उनके घर के बाहर खड़ी कार, साइकिल और रेलिंग को तोड़ दिया। ठेकेदार और उसके दोस्तों की हरकतों का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी टीचर के घर में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने केस दर्ज कर ठेकेदार व उसके दो दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
तिफरा के यदुनंदननगर स्थित सूर्या विहार में रहने वाली नेहा पांडेय (42) टीचर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके साथ काम करने वाली मीनाक्षी शर्मा का उसके पति से विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर बुधवार को मीनाक्षी ने उन्हें पति को समझाने के लिए बुलाया था। जिस पर वो बुधवार की रात मंगला स्थित गंगानगर में रहने वाली मीनाक्षी के घर गई, जहां दोनों को समझाने के बाद वो रात करीब 10 बजे अपने पति के साथ घर लौट आई
जिसके बाद देर रात मुकेश अपने दोस्त अभय दुबे और छोटू शर्मा को लेकर शिक्षिका के घर पहुंच गया। उसने शिक्षिका पर अपना घर उजाड़ने का आरोप लगाकर हंगामा किया। उसने घर का दरवाजा खटखटाया और खोलने के लिए बोला। लेकिन, डर के कारण टीचर ने दरवाजा नहीं खोला। जिस पर मुकेश व उसके दोस्तों ने घर की खिड़की का शीशा तोड़ दिया। फिर कार व साइिकल को तोड़ दिया, जिसके बाद घर के बाहर लगे रेलिंग भी उखाड़ दिए। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

