रायपुर : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड बढ़ गई है,15 सितंबर तक कोर्ट ने रिमांड बढ़ाया है, वीडियो कॉन्फ़्रेसिंग के ज़रिए चैतन्य बघेल की पेशी हुई, शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में चैतन्य बघेल को आरोपी बनाया गया है, बता दें कि पिछले 2 महीने से चैतन्य बघेल जेल में बंद हैं।
आंध्र प्रदेश में रहस्यमयी बीमारी का कहर, 20 की मौत; CM ने किया स्वास्थ्य आपातकाल घोषित
दरअसल, शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैतन्य बघेल को भी आरोपी बनाया है। आरोप है कि शराब घोटाले की रकम से चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपए मिले हैं। ED के मुताबिक शराब घोटाले से मिले ब्लैक मनी को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट किया गया। ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए फर्जी निवेश दिखाया गया है। साथ ही सिंडिकेट के साथ मिलकर 1000 करोड़ रुपए की हैंडलिंग (हेराफेरी) की गई है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

