CG Murder Case : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 3 बच्चों की मां को 15 साल छोटे युवक से प्यार हो गया. और प्रेमी संग मिलकर महिला ने पति की हत्या कर दी. उसे कुल्हाड़ी से काट डाला. पूरा मामला बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान पलारी के वटगन गांव के रहने वाले अमृत गिरी (45) के रूप में हुई है. फल बेचने का काम करता था. अमृत गिरी की पत्नी चंद्रिका गिरी (40) है. दोनों के तीन बच्चे है. जिसमे 2 बेटियों और एक बेटे है. वह अपने परिवार के साथ रहता था.
यात्रियों की बढ़ती मांग पर रेलवे का बड़ा फैसला: दुर्ग-बिलासपुर रूट पर एक और स्पेशल ट्रेन की शुरुआत
दोनों के बीच सब सही चल रहा था. इसी बीच 4 साल पहले अमृत गिरी की पत्नी चंद्रिका की मुलाक़ात बिहार के मुजफ्फरनगर के रहने वाले टुन्ना कुमार शर्मा (25) से हुई. दोनों की इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती हुई. टुन्ना कुमार शर्मा चेन्नई में काम करता था. वह हर महिले 70 हजार रुपए कमाता था. दोनों की दोस्ती बढ़ने लगी. इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे नजदीकियों में बदली और दोनों में प्यार हो गया.
प्रेमी टुन्ना कुमार चंद्रिका को होटलों में भी ले जाता था. इसी बीच अमृत को पत्नी के अवैध सम्बन्ध के बारे में पता चला गया. जिसके बाद वह रोज शराब पीकर पत्नी से विवाद करता था. पत्नी के प्रेमी से मिलना मुश्किल होने लगा. इसी बीच बॉयफ्रेंड टुन्ना की शादी कहीं और तय हो गयी. लेकिन वह उससे शादी करना चाहती थी. जिसके बाद चंद्रिका ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की ह्त्या का प्लान बनाया. साजिश के तहत चंद्रिका और प्रेमी रायपुर के एक होटल मिले. फिर 24 अक्टूबर की रात करीब 11-12 बजे जब गाँव के लोग नाचा कार्यक्रम व्यस्त थे तभी टुन्ना ने छत से घर में घुसा. इस दौरान अमृत सोफे पर सोया हुआ था. सोए हुए अमृत के सिर पर टुन्ना ने कुल्हाड़ी से दो बार वार किया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद वह कुल्हाड़ी को बैग में लेकर चेन्नई भाग गया.
इधर, पत्नी ने सबको बताया किसी ने पति की हत्या कर दी. मामले की जानकारी के मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच जुट गई. पुलिस ने परिजनो से पूछताछ की. ह्त्या का शक पत्नी चंद्रिका पर गया. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से चंद्रिका की कॉल डिटेल रिकॉर्ड जांच की. उसके इंस्टाग्राम चैट्स और कॉल डिटेल्स खंगाल गए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी टुन्ना शर्मा और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

