CG Naxal Encounter: बीजापुर बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र नेशनल पार्क एरिया में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. घने जंगल में सुबह से मुठभेड़ जारी है, जिसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. जवानों ने बड़े नक्सली नेताओं को घेरा हुआ है. जानकारी के अनुसार, सरकार की एंटी नक्सल नीति पर नेशनल पार्क एरिया में बड़ी मीटिंग होने की पुलिस को सूचना मिली थी. जिसके बाद सीआरपीएफ, डीआरजी और कोबरा जवानों की संयुक्त टीम को सोमवार देर रात रवाना किया गया.
Richa Ghosh: सिलिगुड़ी की गलियों से वर्ल्ड कप तक, ऋचा घोष की अद्भुत सफलता की कहानी
मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. जवानों ने बड़े नक्सली लीडरों को घने जंगल में घेरा हुआ है. मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. फिलाहाल रुक-रुककर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. एसपी ने मुठभेड़ को लेकर जानकारी दी कि ऑपरेशन जारी है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके की मुठभेड़ को लेकर कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शेड्यूल है, जो समय से लॉन्च भी हो रहे हैं.
Delhi Blast: रायपुर पासिंग कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, घायल की पहचान खोजने में जुटी एजेंसियां
पुनर्वास करने वालों को आने का सुरक्षित रास्ता दिया जाएगा. नक्सलियों की सर्चिंग प्रक्रिया चल रही है. अगर हमला होता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

