कोरबा : जिले में करैत सांप ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को डस लिया, जिससे बाप-बेटे की मौत हो गई। जबकि मां की हालत गंभीर है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में एंटी-स्नेक वेनम न होने का हवाला देकर समय पर इलाज नहीं किया गया, जिससे दोनों की मौत हो गई। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।
CG Accident Breaking: ड्यूटी से लौट रहे CRPF जवानों की बस पलटी, 4 गंभीर घायल, ड्राइवर फरार
जानकारी के मुताबिक, चूड़ामणि भारद्वाज (52) बालको प्लांट में काम करता था। वह पत्नी रजनी (41) और 10 साल के बेटे प्रिंस के साथ दर्री थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में रहता था। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे चूड़ामणि को सांप ने डस लिया। कीड़ा समझकर वह दोबारा सो गया। जब बेटे को सांप से डसा तो वह रोते हुए उठा।
शादी के तीन महीने बाद नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका
इसके बाद पति-पत्नी भी उठे, इस दौरान कम्बल में अंदर मौजूद सांप ने मां को भी डस लिया। जिसके बाद उन्होंने तत्काल परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन तीनों को लेकर गोपालपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। चूड़ामणि के भाई द्वारिका का आरोप है कि वहां आधे घंटे तक आवाज लगाने के बाद ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी बाहर आई और इंजेक्शन न होने की बात कहकर इलाज से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ितों को ऑटो से जिला मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

