CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बड़ी खबर है. एसपी निखिल राखेचा पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. कांकेर के कोतवाली थाना प्रभारी को हटा दिया गया है. इनके साथ ही कुल 5 थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. नए साल के पहले दिन आदेश जारी होते ही कांकेर के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
भंडारण में चूक: 30 हजार क्विंटल पीडीएस चावल घुन के कारण खराब, आदिवासी बच्चों के लिए संकट
दरअसल हालही में सरकार ने निखिल राखेचा को गरियाबंद से कांकेर का एसपी बनाकर भेजा है. राखेचा अपनी बेहतर कार्य़प्रणाली के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. गरियाबंद में नक्सल अभियान में इनके रहते काफी कामयाबी पुलिस को मिली थी. अब कांकेर आते ही यहां भी व्यवस्थाएं बेहतर करने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि यहां प्रभार लेने के बाद जिले के सभी थानों के कामकाज का रिव्यू किया. इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारियों को बदलने की कार्यवाही की.
इनका हुआ ट्रांसफर
कांकेर के थाना प्रभारी मनीष नागर को कैंप मुल्ला थाना भानुप्रतापपुर भेजा गया है. इनकी जगह जितेंद्र साहू को आजाक थाना के प्रभारी जितेंद्र साहू को कोतवाली टीआई की कमान दी गई है. यशवंत श्याम को रक्षित केंद्र से साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया है. ओंकार दीवान को आजाक का थाना प्रभारी और प्रेम प्रकाश अवधिया को थाना अंतागढ़ के सुरेली कैंप का प्रभारी बनाया गया है.
CG में दर्दनाक हत्या: घर के आंगन में मिला खून से लथपथ शव, गांव में दहशत
इनका भी हुआ ट्रांसफर
निरीक्षकों के अलावा एएसआई और प्रधान आरक्षक का भी एसपी ने ट्रांसफर किया है. आदेश के मुताबिक राजकुमार सिन्हा को थाना बांदे, कलावती थापा को थाना चारामा से थाना भानुप्रतापपुर, गिरीश चंद कुर्रे को बांदे से थाना आमाबेड़ा में ट्रांसफर किया गया है. प्रधान आरक्षक योगेश देशमुख को थाना दुर्गुकोंदल भेजा गया है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

