रायपुर: हथियार लहराने वाले 2 बदमाश और शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है, उरला पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना के अलग-अलग क्षेत्र में कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा हथियार लहराकर लोगो को भयभीत किया जा रहा है। एवं 01 व्यक्ति द्वारा अवैध रूप् से शराब रखकर उसकी बिक्री कर रहा है। सुचना पर अलग-अलग टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपीग 01 सनातन लहरे उर्फ बाऊ पिता झाड़ूराम लहरे उम्र 25 वर्ष पता आकाश डाल मिल के पास पठारीडीह रोड अछोली थाना उरला जिला रायपुर 02 राहुल सिंह राजपूत पिता स्व.अर्जुन राजपूत उम्र 26 वर्ष पता आईडीबीआई बैंक के पास न्यू प्रगति नगर स्वास्थ्य केंद्र के पास अछोली थाना उरला जिला रायपुर के कब्जे से पृथक-पृथक 02 नग अवैध रूप् से रखे चाकु जप्त किया गया।
CG: कांग्रेस पर मंत्री रामविचार नेताम का तंज – ‘सब घोड़े थके हुए, भाजपा का रथ तेज़ी से आगे’
उसी प्रकार आरोपी संतोष बांधे पिता स्व.सकूल बांधे उम्र 53 वर्ष पता शूकवारी बाजार बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर द्वारा बुधवारी बाजार नया पानी टंकी के पीछे शराब बिक्री करने हेतु अवैध रूप् से रखे 31 पौवा प्लेन शराब जप्त किया गया है। तीनो आरोपीयो को गिरफतार कर, आरोपीयो के विरूद्व क्रमशः अपराध क्र 369/25 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट, अपराध क्र 370/25 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट एवं 371/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
Chhattisgarh : डायल 112 के आरक्षक की पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने पर पिटाई, वर्दी भी फाड़ी गई
आरोपी नाम
01 सनातन लहरे उर्फ बाऊ पिता झाड़ूराम लहरे उम्र 25 वर्ष पता आकाश डाल मिल के पास पठारीडीह रोड अछोली थाना उरला जिला रायपुर
02 राहुल सिंह राजपूत पिता स्व.अर्जुन राजपूत उम्र 26 वर्ष पता आईडीबीआई बैंक के पास न्यू प्रगति नगर स्वास्थ्य केंद्र के पास अछोली थाना उरला जिला रायपुर
03 संतोष बांधे पिता स्व.सकूल बांधे उम्र 53 वर्ष पता शूकवारी बाजार बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

