कोरबा : फार्म हाउस में स्क्रैप कारोबारी समेत 3 लोगों की लाश मिली है, खबर है कि पैसा 50 गुना करने के फेर में कई लोग वहां पहुंचे थे, बैगा ने दावा किया था कि 4 लाख के बदले 4 करोड़ तंत्र-मंत्र से कर देगा। जानकारों के मुताबिक कारोबारी के फार्म हाउस में बिलासपुर से बैगा आये और उसकी टीम तंत्र-मंत्र का काम कर रही थी। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है।
जहां तीन लाश मिली है उस फार्म हाउस का मालिक मृतक स्क्रैप कारोबारी असरफ कबाड़ी बताया जा रहा है, साथ में एक बैगा और एक उसका दोस्त शामिल है। बिलासपुर से उस फार्म हाउस में 4 बैगा पहुंचे थे। 4 लाख को 4 करोड़ बनाने के चक्कर में असरफ अपने फार्म हाउस में तांत्रिक क्रिया करवा रहा था।
CG Land Guideline: छत्तीसगढ़ सरकार ने गाइडलाइन दरों को लेकर जारी की स्पष्टता, भ्रम को किया दूर
गौरतलब है कि मृतक कारोबारी अपने पुरे परिवार के साथ फार्म हाउस पहुंचा था। जिस कमरे में तंत्र-मंत्र किया जा रहा था उस कमरे के बाहर परिवार के लोग मौजूद्ग थे। प्रकरण में पुलिस की टीम जांच शुरू कर दी है, जल्द ही पूरे मामले में खुलासा करने की बात कही। कारोबारी का पैसा लूटने की मंशा से वारदात को अंजाम देना बताया जा रहा है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

