कोंडागांव: नवरात्रि के पावन अवसर पर जहां पूरा प्रदेश माता के जयकारों से गूंज रहा है, वहीं कोंडागांव जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर दहिकोंगा कोल्ड स्टोरेज के पास एक ट्रैक्टर ने श्रद्धालुओं के जत्थे को टक्कर मार दी। हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, कांटागांव से 14 युवक-युवतियों का जत्था मां दंतेश्वरी के दर्शन हेतु दंतेवाड़ा की ओर पैदल यात्रा पर निकला था। श्रद्धालुओं ने दोपहर लगभग 3:30 बजे खिचड़ी प्रसाद ग्रहण करने के बाद अपनी यात्रा पुनः आरंभ की। इसी दौरान जैसे ही जत्था दहिकोंगा कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में एक की मौत, दो घायल
ट्रैक्टर की टक्कर से कांटागांव निवासी महादई नेताम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सदबती मंडावी और ललिता मरकाम गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल कोंडागांव पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि ललिता मरकाम की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी तामेश्वर चौहान ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है। यह हादसा नवरात्रि के दूसरे दिन हुआ, जब श्रद्धालु पूरे उत्साह और आस्था के साथ मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए निकले थे। श्रद्धालुओं का जत्था जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहा था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। मृतक और घायल श्रद्धालुओं के परिवारजनों को सूचना मिलते ही गांव में शोक का माहौल फैल गया।
तिलक, गोमूत्र और…; गरबा में जाने के लिए VHP ने क्या-क्या नियम बना दिए
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि ट्रैक्टर चालक तक जल्द पहुंचा जा सके। इस घटना ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की तेज रफ्तार और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नवरात्रि के अवसर पर जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हैं, वहीं ऐसे मार्गों पर पुलिस की विशेष चौकसी जरूरी होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस तरह की यात्राओं के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाने चाहिए। गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि हादसे में मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता दी जाए और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, फरार चालक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

