रायपुर : छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 15 दिनों से हड़ताल जारी है। सोमवार को मिशन प्रबंधन ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी हड़ताली कर्मचारियों को अंतिम अल्टीमेटम जारी किया। आदेश में कहा गया है कि यदि कर्मचारी 24 घंटे के भीतर काम पर नहीं लौटते हैं तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। इस चेतावनी के विरोध में आज हड़ताली कर्मचारियों ने संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छत्तीसगढ़ कार्यालय का घेराव कर दिया, जहां सभी स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए आदेश की कॉपी को फाड़कर जलाया और मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
अस्पताल के NICU में चूहों का आतंक, दो नवजातों के हाथ कुतरे; मचा हड़कंप…
10 सूत्रीय मांगों पर अड़े कर्मचारी
एनएचएम कर्मचारी लंबे समय से सेवा के नियमतीकरण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार और प्रबंधन पर दबाव बना रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी समस्याओं का समाधान किए बिना हड़ताल समाप्त करना संभव नहीं है।
ये हैं एनएचएम कर्मचारियों की मांगें
नियमितीकरण
पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना
ग्रेड पे निर्धारण
लंबित 27% वेतन वृद्धि
CR सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी
रेगुलर भर्ती में सीटों का आरक्षण
अनुकंपा नियुक्ति
मेडिकल और दूसरे लीव की सुविधा
ट्रांसफर पॉलिसी
मिनिमम 10 लाख तक कैश-लेस मेडिकल इंश्योरेंस
CG में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! कलेक्टर ऑफिस में निकली भर्ती, 30 हजार तक मिलेगी सैलरी
सेवा समाप्ति की तैयारी
आयुक्त सह मिशन संचालक, एनएचएम छत्तीसगढ़ ने प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी हड़ताली कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अनाधिकृत अनुपस्थित एवं हड़ताल से अपने कार्यस्थल पर उपस्थिति के लिए पहले ही सभी जिला चिकित्सा अधिकारी नोटिस जारी कर चुके हैं। कार्यकारिणी समिति की बैठक के माध्यम से सक्षम स्तर पर निर्णय लिया जा चुका है। इसके लिए आदेश भी जारी हो चुका है। बावजूद लोक हित के विरुद्ध हड़ताल जारी है. अंतिम पत्र जारी करने के बाद अब कार्यस्थल वापस लौटे नहीं तो सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

