बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास आज एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई है, जहां मालगाड़ी और मेमू लोकल ट्रेन की अप्रत्याशित टक्कर हो गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं, जबकि कुछ लोगों की मृत्यु की भी सूचना प्राप्त हुई है। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घटना सोमवार दोपहर बिलासपुर स्टेशन के समीप की बताई जा रही है, जब एक मेमू लोकल ट्रेन ट्रैक पर खड़ी थी और उसी दिशा से आ रही मालगाड़ी उससे टकरा गई। टक्कर के बाद स्थानीय प्रशासन, रेलवे अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
रेल प्रशासन ने मृतकों और घायलों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है-
मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख
गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि दी जाएगी।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और सभी प्रभावित डिब्बों की तलाशी ली जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति फंसा न रह जाए। मौके पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची हुई है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) स्तर पर इस घटना की विस्तृत जांच कराने का आदेश दे दिया गया है। जांच में दुर्घटना के तकनीकी और मानवीय कारणों का पता लगाया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। रेलवे प्रशासन ने कहा है कि दुर्घटना से प्रभावित यात्रियों और उनके परिजनों को हरसंभव सहायता दी जा रही है। रेल सेवाओं को बहाल करने के लिए ट्रैक की सफाई और मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

