सुकमा : गृहमंत्री विजय शर्मा ने सुकमा में सरेंडर किए नक्सलियों से मुलाकात की। इनके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए खुद आवेदन करवाया। साथ ही अफसरों से कहा कि जल्द ही इनके स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल कैंप लगवाएं।
दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई, ओडिशा के युवक के ट्रॉली बैग से 9.6 किलो गांजा बरामद
दरअसल, विजय शर्मा सुकमा में बनाए गए पुनर्वास केंद्र निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटे युवाओं के साथ चौपाल लगाकर उनसे बात की। इस दौरान पुनर्वासित युवाओं ने अपनी बातों को उनके सामने रखा। गृह मंत्री ने युवाओं से संवाद करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र में व्यवस्थाओं के संबंध में युवाओं से सीधे जानकारी भी ली और अधिकारियों को उनके खाने और अन्य आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। युवाओं से शिक्षा और खेती एवं उनके परिवार सदस्यों से मुलाकात के संबंध में भी जानकारी ली।
बस्तर ओलंपिक 2025 का जगदलपुर में भव्य आगाज, 1822 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
उन्होंने अधिकारियों और पुनर्वासित युवाओं से कहा कि आपके परिजन यदि पुनर्वास केंद्र में आकर मुलाकात करना चाहते हैं और यदि बाजार वाले दिन आकर जब भी मिलना चाहें तो उनसे मुलाकात कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि किसी पुनर्वासित युवा के परिवार जेल में बंद हैं और युवा उनसे मिलना चाहें तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

