जशपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज झारखंड दौरे पर रहेंगी. झारखंड के मांझाटोली में अंतर्राज्यीय जन संस्कृति समागम समारोह ‘कार्तिक जतरा’ कार्यक्रम में आयोजित होगा, जिसमें शामिल होने के लिए वह पहले छत्तीसगढ़ के जशपुर पहुंचेगी. जशपुर के आगडीह हवाई पट्टी पर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से मांझाटोली के लिए रवाना होंगी. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, झारखण्ड और ओडिशा के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.
Gold Rate Update: नए साल से पहले चमका सोना, 30 दिसंबर को रिकॉर्ड स्तर के पास पहुंची कीमतें
राष्ट्रपति के आगमन पर होगी कड़ी सुरक्षा
राष्ट्रपति मुर्मू के आगमन को लेकर जशपुर के आगडीह हवाई पट्टी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई है. जशपुर से 21 किमी सड़क मार्ग होकर राष्ट्रपति मुर्मू कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी.
कार्यक्रम में CM साय भी होंगे शामिल
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी कार्यक्रम में शामिल होंगे के लिए जशपुर के लिए रवाना होंगे. वे स्वर्गीय कार्तिक उरांव के मूर्ति पर सुबह 11.20 बजे श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद 11.40 को अंतरराज्यीय जनसांस्कृतिक संगम समारोह में बगीचा, रायडीह में पहुंचेंगे. उनके साथ कार्यक्रम में झारखण्ड और ओडिशा के भी मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

