रायपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मंडल के शालीमार यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा. यह कार्य 13 से 23 नवंबर तक किया जा रहा है. इस वजह से रायपुर से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा, जिसमें एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस शामिल है. यह ट्रेन 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 22 और 23 नवंबर को एलटीटी से चलने वाली 18029 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
वही 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20 और 21 नवंबर, 2025 को शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसके अलावा 12, 13 और 19 नवंबर, 2025 को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 14, 15 और 21 नवंबर, 2025 को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
CG CRIME : कांट्रेक्टर के बेटे की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां
18 नवंबर को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस संतरागाछी स्टेशन ही समाप्त होगी. यह गाड़ी संतरागाछी और शालीमार के बीच रद्द रहेगी तथा यह गाड़ी दिनांक 20 नवंबर, 2025 को 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन संतरागाछी से ही एलटीटी के लिए रवाना होगी. 19 नवंबर को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस संतरागाछी स्टेशन ही समाप्त होगी. यह गाड़ी संतरागाछी और शालीमार के बीच रद्द रहेगी. 21 नवंबर 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन संतरागाछी से ही पोरबंदर के लिए रवाना होगी.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

