बिलासपुर: वाहन चेकिंग के दौरान पूर्व सरपंच व उसका साथी पुलिसकर्मियों से उलझ गया। इस दौरान दोनों मिलकर पुलिस जवानों को धौंस दिखाते हुए हंगामा मचाने लगे। इससे नाराज पुलिसकमियों ने थाने ले जाकर उनकी जमकर पिटाई की, जिसके बाद उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर शनिवार की रात पाइंट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान तारबाहर क्षेत्र के श्रीकांत वर्मा मार्ग में पुलिस की टीम वाहनों की जांच कर रही थी। तभी लिंगियाडीह का पूर्व सरपंच अनिल राठौर अपने साथी प्रतीक तिवारी के साथ वहां से गुजर रहा था। जवानों ने उन्हें रोककर पूछताछ शुरू की। इससे नाराज होकर पूर्व सरपंच जवानों से हुज्जतबाजी करने लगा।
Chaitanya Baghel Case: ईडी ने कोर्ट में पेश की फाइल, EOW-ACB के आवेदन पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
इस पर जवानों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, शराब के नशे में दोनों कार से उतर गए। फिर पुलिस जवानों से धक्कामुक्की करते हुए झूमाझटकी करने लगे। उनकी हरकतों को देखकर पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों को थाने ले गए। जहां, पूर्व सरपंच अपनी पहुंच का धौंस दिखाते हुए पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी देने लगा। इससे नाराज पुलिसकर्मियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। रविवार को दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

