मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम सीतागांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे वनअमले के कर्मचारियों और सुरक्षा बलों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। विरोध में आक्रामक ग्रामीण सुरक्षाबलों पर लाठी-डंडे भी भांजे।बड़ी संख्या में मौजूद महिलाएं विरोध में सबसे आगे खड़ी थीं, जिनके सामने प्रशासन भी बेबस था। स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए यहां भारी मात्रा में सुरक्षा बलों को बुलाना पड़ गया।
Gold Price Today: सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव, 22 दिसंबर के ताजातरीन रेट देखें
कई जवानों के चोटिल होने की जानकारी है। बहरहाल, प्रशासन से बीच बातचीत के बाद ग्रामीण नरम पड़े। जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह राजस्व और वन विभाग की संयुक्त टीम पूर्व में जारी नोटिस के आधार पर सीतागांव में वन भूमि पर बने मकानों और झोपड़ियों को तोड़ने पहुंची। वन विभाग की ओर से 13 मकानों को हटाने का नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका था।
Petrol Diesel Price Today: ईंधन के दामों में फेरबदल… पेट्रोल और डीजल की आज की कीमतें यहाँ जानें
जैसे ही यहां मकानों को जेसीबी से हटाने की कार्रवाई शुरु हुई विवाद खड़ा हो गया। धीरे-धीरे पूरा गांव इकठ्ठा हो गया। संयुक्त टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। हालात बिगड़ते देख सुरक्षा बल भेजा गया लेकिन तब ग्रामीण और भी आक्रोशित हो गए। महिलाएं पत्थर लेकर उनकी ओर दौड़ पड़ी। सुरक्षा बलों के लिए भी स्थिति संभालना मुश्किल हो गया। लगभग एक घंटे तक हालात इतने ही तनावपूर्ण बने रहे।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

