कांकेर : बीते दिन से लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीण अंचलों की सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. चारामा अंचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगभग 7 से 8 घंटे तक जारी रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी, नाले और बांध पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है, वहीं सिरसिदा गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है.
Chhattisgarh News: महिला बाउंसरों की युवक पर बर्बर पिटाई, प्रमोशन के विवाद में सनसनीखेज घटना
जानकारी के अनुसार, सिरसिदा जलाशय के ओवरफ्लो से निकले तेज बहाव वाले पानी ने प्रधानमंत्री सड़क पर बने ह्यूम पाइप पुल को तोड़ दिया. इससे सड़क का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को अब वैकल्पिक मार्ग से लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है.
CG News: ज्वेलरी शॉप चोरी का पर्दाफाश, नाबालिग मास्टरमाइंड समेत 2 गिरफ्तार, 6 लाख के जेवरात बरामद
बारिश का असर चारामा नगर में भी देखा गया, जहां नेशनल हाईवे-30 पर पानी भरने से सड़क लबालब नजर आई. इस बीच किसानों की चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि धान की फसल पकने की स्थिति में है और इस समय खेतों में अतिरिक्त पानी फसल को नुकसान पहुंचा सकता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त सड़क और पुल की जल्द मरम्मत की मांग की है, ताकि आवाजाही बहाल हो सके. वहीं स्थानीय प्रशासन ने हालात पर नजर रखने और नुकसान का आंकलन करने के निर्देश जारी किए हैं.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

