रायपुर: कोल्ड्रिफ कफ सिरप को लेकर पूरे देश में दहशत का माहौल है. इस सिरप को पीने से राजस्थान और मध्यप्रदेश में 12 बच्चों की मौत हो गई है. मध्यप्रदेश और तमिलनाडु में यह सिरप बैन कर दी गई है, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिरप के नमूने लेकर जांच करवा रही है. इस सिरप की निर्माता कंपनी तमिलनाडु कांचीपुरम स्थित श्रीसन फार्मा है.
CG NEWS: चांदी कारोबारी का झूठ बेनकाब; 1.29 करोड़ की लूट की गढ़ी कहानी 24 घंटे में झूठ का पर्दाफाश
इसकी जांच में अत्याधिक मात्रा में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल ( डीईजी) पाई गई है. राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि तमिलनाडु की इस कंपनी की कफ सिरप की छत्तीसगढ़ में सप्लाई नहीं हैं. लोगों में भ्रम न फैले, इसलिए इस सिरप को भी छत्तीसगढ़ में भी प्रतिबंधित करेंगे.
150 करोड़ का जमीन घोटाला: रसूखदारों और अफसरों की मिलीभगत से चरागाह की जमीन को बनाया करोड़ों का सौदा
इसके बावजूद विभाग बाजार पर नजर बनाए हुए है और इस कंपनी की सिरप की बिक्री रोकने के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के दवा कारोबारी अश्वनी विग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में ‘कोल्ड्रिफ’ कप सिरप की सप्लाई नहीं है और न ही इस कंपनी का कोई गोदाम है. बावजूद इसके मध्यप्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद छत्तीसगढ़ में भी दहशत का माहौल निर्मित हुआ. खासकर सोशल मीडिया के जरिए कोड्रिरफ कफ सिरप की तस्वीर जमकर वायरल हुई, जिससे लोगों में दशहत कायम है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

