Cyclone Montha Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का आज मंगलवार को आंध्र प्रदेश के तट से टकराने का अनुमान है. इस तूफान का प्रभाव तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में महसूस हो रहा है. चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया है. बारिश की तीव्रता को देखते हुए इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
CG News : सिर पर सूपा रख छठ घाट पहुंचे CM साय, पत्नी कौशल्या संग सूर्य देव को अर्पित किया अर्घ्य
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन घंटों में कई जिलों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. आईएमडी ने लोगों से घरों में रहने और खुले स्थानों पर न जाने की अपील की है. तूफान के असर से 27 से 30 अक्टूबर तक रेल और हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) की 97 ट्रेनें कैंसिल, 5 डाइवर्ट और 17 रीशेड्यूल की गई हैं. पूर्वी तटीय रेलवे (ECoR) ने भी 32 ट्रेनें रद्द की हैं. एयर इंडिया और इंडिगो की कई उड़ानें भी रद्द की गई हैं. विशाखापट्टनम में पूरे दिन उड़ान संचालन बंद रहेगा.
रेलवे ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर मेडिकल टीम, हेल्प डेस्क और वॉर रूम तैनात किए हैं. आंध्र और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में राहत टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
मोंथा चक्रवात के कारण 27 से 30 अक्टूबर तक रेल सेवाओं पर पड़ा असर
मोंथा चक्रवात के कारण 27 से 30 अक्टूबर तक रेल सेवाओं पर पड़ा असर पड़ा है. भारतीय रेलवे ने कई ट्रेन की रद्द और डाइवर्ट कर दिए हैं. मोंथा के कारण 150 से अधिक ट्रेन प्रभावित हुई हैं. 17 ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया है है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

