रायपुर : सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर डीएड अभ्यर्थियों का अनशन तीसरे दिन भी जारी है। माना-तूता धरना स्थल पर कड़कड़ाती ठंड में डेढ़ सौ से अधिक डीएड अभ्यर्थी अनशन पर बैठे हैं। इनमें से कुछ की तबियत खराब हो गई है। बताया गया कि डीएड-डिप्लोमा अभ्यर्थियों ने सरकार से सहायक शिक्षकों की भर्ती शीघ्र शुरू करने के लिए सरकार से मांग की थी। हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था। बावजूद इसके प्रक्रिया शुरू नहीं होने पर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर तूता धरना स्थल पर अनशन पर बैठे हैं।
CG के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी… PM आवास योजना पर सरकार का अहम प्रस्ताव केंद्र को भेजा
एक अभ्यर्थी ने चर्चा में बताया कि तीन अनशनरत अभ्यर्थियों का बीपी बढ़ा हुआ है। तबियत बिगड़ती जा रही है। मगर मांग पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा। अभ्यर्थियों ने यह भी बताया कि सहायक शिक्षक भर्ती के पांचवें चरण की काउंसलिंग में 2600 पदों पर प्रक्रिया हुई थी, जिसमें केवल 1299 अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिली। शेष 1316 पद रिक्त रह गए। कुल 2300 पद अभी भी रिक्त हैं।
हाईकोर्ट ने दो माह के भीतर रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश दिया है। बावजूद इसके सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने मांगों को न्यायोचित बताते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया था । मगर दो महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अनशन पर बैठने का निर्णय लिया गया। जब तक मांग पूरी नहीं होती, अनशन जारी रहेगा।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

