छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक हैरान कर देने वाली तस्वीर आई है, जहां एक व्यक्ति बाइक के पीछे अपनी पत्नी को बांधकर इलाज के लिया भटक रहा है। दरअसल, ये मामला जिले के वनांचल गांव नगवाही का है। यहां के 65 वर्षीय समलू सिंह मरकाम ने बताया कि वे थायराइड कैंसर से पीड़ित पत्नी कपूरा मरकाम को बीते तीन साल से बाइक पर ही इलाज की तलाश में हजारों किलोमीटर घूम चुके हैं।
महतारी वंदन योजना: 22वीं किस्त से पहले जरूरी है यह काम, तभी मिलेगा पैसा
बाइक में लकड़ी का प्लेटफॉर्म बनाकर उसी ने पत्नी को ले जाना पड़ता है। वे दुर्ग अस्पताल से रायपुर और मुंबई तक गए। इसमें घर के जेवर, बर्तन, अनाज तक बेच दिया।रिश्तेदारों से उधार लेकर करीब 5-6 लाख रुपए खर्च कर दिए। पत्नी को पूरा इलाज नहीं मिला। अब एंबुलेंस या चारपहिया वाहन के पैसे नहीं बचे, तो बाइक पर पटिया लगाकर पत्नी को उस पर लिटाकर, बांधकर घूम रहे है।
Mukesh Chandrakar Murder Case: हाईकोर्ट ने आरोपी दिनेश चंद्राकर की जमानत अर्जी ठुकराई
समलू मरकाम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पत्नी का इलाज होगा और वह ठीक हो जाएगी। कुछ दिन पहले वह स्थानीय कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा के पास पहुंचा था। उन्होंने 10 हजार रुपए की मदद की और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तबीयत बिगड़ने पर वापस गांव लौटना पड़ा। समलू लोगों से अपील कर रहे है कि इलाज लायक पैसे दे-दें।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

