Delhi Bomb Blast Update: फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल और दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले में जैसे-जैसे केंद्रीय जांच एजेंसी और उत्तर प्रदेश एटीएस की इन्वेस्टीगेशन आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे यह साफ हो रहा है कि डॉ शाहीन भारत में आतंकी मॉड्यूल को डेवलप करना और फिर दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले की एक प्रमुख किरदार है। बीते दो दिनों में उत्तर प्रदेश एटीएस ने 24 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है, बताया जा रहे हैं कि कई संदिग्ध अभी भी उत्तर प्रदेश एटीएस के हिरासत में है। इन संदिग्धों से उत्तर प्रदेश एटीएस डॉक्टर शाहीन और उसके भाई डॉक्टर परवेज़ के बारे में हर जानकारी इकट्ठा कर रही है।
32 करोड़ की साइबर ठगी! महिला को महीनों तक ‘Digital Arrest’ में रखकर गिरोह ने उड़ाए करोड़ों
जैश ने डॉ शाहीन को भिजवाए पैसे- सूत्र
सूत्र बताते हैं कि हवाला के जरिए पाकिस्तान की आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने 20 लाख रुपए डॉ शाहीन को भिजवाए थे। जांच एजेंसी अब इस हवाला नेटवर्क के किरदारों को गिरफ्त में लेने की कोशिश कर रही है। सूत्र बताते है कि अब तक की जांच में यह साफ हो गया है कि मार्च 2022 में डॉ शाहीन तुर्की गई थी। और विदेशी धरती तुर्की में आतंकी आकाओं से मुलाकात की थी। उसके बाद ही उसके पास हवाला के जरिये भारत मे 20 लाख रुपये आये थे। इन पैसों का इस्तेमाल उसे उत्तर प्रदेश के हापुड़ और सहारनपुर में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर और सेफ हाउस खोलने के लिए इस्तेमाल करना था।
7 बैंक अकाउंट में 1.55 करोड़ का ट्रांजैक्शन
अब तक की जांच में यह साफ हो गया है की डॉक्टर शाहीन के कुल 7 बैंक अकाउंट थे, इनमें से तीन बैंक अकाउंट कानपुर में जबकि दो लखनऊ में थे। 1.55 करोड़ का ट्रांजैक्शन इन सभी साथ बैंकों में हुआ है। ऐसे में जांच एजेंसी अब उन लोगों को रडार पर रख रही है जिनके साथ डॉक्टर शाहीन ने बैंक ट्रांजैक्शन किया है। पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने 24 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। और इनमें से कई अभी भी उत्तर प्रदेश एटीएस के हिरासत में है। आपको बता दे की डॉ शाहीन की पड़ताल इसी तरीके से लगातार जारी रहेगी और आने वाले दोनों में लखनऊ, कानपुर और उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों से संदिग्ध लोगों से पूछताछ लगातार जारी रहेगी। सूत्र बताते हैं कि डॉक्टर शाइन और कानपुर से गिरफ्तार डॉक्टर आरिफ के लगभग 12 स्थानीय ठिकानों की जानकारी अब तक एजेंसियों को मिल चुकी है।
शाहीन को मैडम सर्जन का नाम दिया गया
डॉ शाहीन फरीदाबाद आतंकी माड्यूल की कितनी अहम सदस्य थी आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं, कि आतंकी आका उसे मैडम सर्जन का नाम दिए हुए थे। उसके चैट बॉक्स से इन बातें निकलकर सामने आई है, वह ही दूसरे आरोपी डॉक्टर से कांटेक्ट करती थी। सूत्र बताते हैं कि डॉक्टर शाहीन ने कई बार विदेशी दौरे किए। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से सूत्र बताते हैं कि तीन बार पाकिस्तान का दौरा किया। थाईलैंड और तुर्की भी गई। डॉ शाहीन लगातार अपना पासपोर्ट भी अपडेट करवा रही थी। वह अपना परमानेंट एड्रेस और अभिभावक का नाम पासपोर्ट पर लगातार अपडेट करवा रही थी। डॉ शाहीन के पासपोर्ट पर जो आखिरी ऐड्रेस अपडेट हुआ है वह अपने भाई डॉक्टर परवेज के लखनऊ के इंटीग्रल यूनिवर्सिटी वाला एड्रेस है।
जो कोई भी डॉक्टर शाहीन के कांटेक्ट में रहा है वह कभी यह समझ नहीं पा रहा है की जो इतने गंभीर आरोप डॉक्टर शाहीन पर लगे हैं उसमें कितनी सच्चाई है? क्योंकि डॉक्टर शाहीन चुप रहने वाली महिला थी, ज्यादा किसी से बोलने वाली महिला नहीं थी। यहां तक कि जब उसका डिवोर्स हुआ था तब उसे समय भी अपने डिवोर्स के बारे में ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करती थी। कानपुर में जब वह नौकरी करती थी उसे दौरान बिना छुट्टी लिए वह लगातार काम कर रही थी, ऐसे में इस dubious character को एजेंसीउस हर दिन हर वक़्त डिकोड करने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली की हवा में ‘इमरजेंसी लेवल’ प्रदूषण: GRAP-4 लागू, जानें कौन-कौन सी गतिविधियों पर होंगी रोक
शाहीन को दो नंबरों से निर्देश वाले मैसेज आते थे
दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों को बड़ा इनपुट मिला है। शाहीन उर्फ मैडम सर्जन के वाट्सअप मैसेज से जानकारी मिली है कि मैडम सर्जन को दो नंबरों से निर्देश वाले मैसेज आते थे। मैडम सर्जन उनसे बात करने के लिए उनके नंबर मैडम X और मैडम Z के नाम से फोन लिस्ट में save की थी। इन दोनों ही नंबर में फ़ोटो नहीं लगी है।
मैडम सर्जन के दो दोस्त कौन?
जांच एजेंसी पता लगाने में जुटी की मैडम सर्जन के दो दोस्त कौन हैँ? जांच एजेंसी ये पता लगाने में जुटी हुई है कि ये उसके भारत के साथी है या पाकिस्तान के? मैडम x की तरफ से मैडम सर्जन को जुलाई के महीने में एक वाट्सअप भेजा गया जिसमें मैडम z को जल्द ही सभी लोगो से मिलवाने की बात कही गयी थी। एक मैसेज में शाहीन यानी मैडम सर्जन ने ये कहा है कि मैडम x आपने जो मेडिसिन मंगवाई थी वो इस हफ्ते पहुंच जाएगी जिसपर मैडम x ने लिखा था कि आपरेशन के लिए दवाई कम नही पड़नी चाहिए।
मेडिसिन शब्द का इस्तेमाल विस्फोटक के लिए
सूत्रों के अनुसार मेडिसिन शब्द का इस्तेमाल विस्फोटक के लिए किया गया था। ऑपेरशन का इस्तेमाल आतंकी हमले के लिए कोडवर्ड में किया गया था। इसी तरह से एक मैसेज मैडम z की तरफ से किया गया था जिसमे कहा गया था कि मैडम सर्जन आप हमदर्द ऑपेरशन पर ज्यादा ध्यान दीजिए। ऑपेरशन हमदर्द महिला आतंकियों की फौज के लिए भर्ती के लिए प्रयोग हुआ था। मैडम सर्जन यानी शाहीन, मैडम x और मैडम z से लगातार निर्देश लेती थी। मैडम x और मैडम z कौन महिलाएं है इसके बारे में जांच एजेंसियां पता करने में जुटी हुई हैं।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

