राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार की शाम भीषण ब्लास्ट हुआ। ये ब्लास्ट एक चलती हुई कार में हुआ जिसकी चपेट में कई अन्य गाड़ियां आ गईं। इस ब्लास्ट में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है और 29 लोग घायल हैं। इनमें से 5 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। लाल किले के पास जिस कार में ब्लास्ट हुआ वो एक i20 कार थी। इस कार को चला रहे शख्स की पहचान डॉक्टर मोहम्मद उमर के रूप में की गई है। उमर को फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
सीसीटीवी नें दिखा संदिग्ध
सामने आई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले की CCTV फुटेज सामने आई है। फुटेज में एक i-20 कार को देखा गया है। कार का ड्राइवर काले रंग का मास्क पहने हुए है। सूत्रों के अनुसार, कार चलाने वाले शख्स का नाम मोहम्मद उमर बताया जा रहा है। मोहम्मद उमर फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने कार को पार्किंग में जाते हुए और निकलते हुए समय का सीसीटीवी बरामद किया है। इस फुटेज में संदिग्ध अकेले दिखाई दे रहा है।
जम्मू कश्मीर से सामने आया नाम
दिल्ली में हुए ब्लास्ट की जांच में जम्मू कश्मीर से 2 नाम सामने आए हैं एक तारिक का और दूसरा मोहम्मद उमर का। जिस i-20 कार में ब्लास्ट हुआ वह सलमान नाम के शख्स की थी। पुलिस ने सलमान को हिरासत में लिया और सलमान ने पूछताछ में बताया कि उसने कार आगे बेच दी थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि कार तारिक नाम के शख्स को बेची गई थी।
Delhi Blast Updates : लाल किले के पास कार ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत, NIA कर सकती है धमाके की जांच
क्या है फरीदाबाद मॉड्यूल?
दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद में एक कश्मीरी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके घर से लगभग 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जैसा विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं। इसके अलावा फरीदाबाद में एक अन्य जगह से भी 2563 किलो संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया गया है। मुजम्मिल ने ही ये घर किराए पर लिया था। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान में डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी मुजम्मिल शकील श्रीनगर में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के मामले में भी वांछित था। इससे पहले एक अन्य शख्स डॉक्टर आदिल को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा डॉ. मोहम्मद उमर फरार बताया जा रहा था।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

