कोरबा : पिछले कई दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी, झपटमारी, लूटपाट की वारदातों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। कुछ मामलों में पुलिस ने सफलता हासिल की है तो कई मामले अनसुलझे हैं। हाल ही में पुलिस ने राह चलते लोगों से लूटपाट के तीन मामलों को सुलझाया तो वहीं नशे के आगोश में समाए युवकों के द्वारा एक और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
Gold-Silver Price Today: 14 नवंबर 2025 – सुबह के ताज़ा रेट जारी, देखें 24K से 14K सोने की नई कीमतें
जानकारी के मुताबिक इस मामले का प्रार्थी महेश्वर साहू ढेंगुरनाला कोहड़िया में रहता है तथा एक मोबाईल दुकान टीपी नगर में काम करता है। 10 नवम्बर को वह अपने छोटे भाई परमेश्वर साहू की जगह पर नगर पालिक निगम कोरबा की ओर से पानी छिड़काव करने अपने सायकल से टीपी नगर स्थित नगर निगम के आफिस जा रहा था। रात्रि 10:40 बजे ढोढ़ीपारा स्वागत गेट के सामने गार्डन के पास पहुंचा था, वहां पर 4-5 अज्ञात लड़के मिले जो नशे में होना प्रतीत हो रहे थे। उन्होने महेश्वर को रुकवाकर खींचते हुए रेल्वे लाईन के किनारे पकड़कर ले गए और गाली- गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्का एवं बाल्टी से मारपीट करने लगे।
सुरक्षा बलों का सर्जिकल स्ट्राइक: नारायणपुर में नक्सली स्मारक नेस्तनाबूद, DRG–ITBP की बड़ी कार्रवाई
उसका सिम लगा मोबाईल का पासवर्ड खोलवाकर मोबाईल को छीन लिये तथा पूरे कपड़ों को तलाश कर पैसे भी ले लिये। उसके बाद वहीं पर बैठने को बोले और सभी युवक वहां से चले गए। पीड़ित को मारपीट से बांए गाल, नाक, सिर में चोट लगी है। उसके बाद रात्रि करीब 12:30 बजे पीड़ित वहां से सीधे टीपी नगर स्थित नगर निगम के आफिस आया और घटना के बारे में गार्ड जवाहर को बताया। गार्ड से फोन मांगकर घटना की जानकारी परिजन को देकर सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। महेश्वर साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात 04-05 लड़कों के विरुद्ध धारा 115(2), 126(2), 296, 3(5), 304(2), 351(3)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

