भारत का पड़ोसी देश अफगानिस्तान भूकंप के झटकों से थर्रा उठा है। रविवार-सोमवार की देर रात देश में एक के बाद एक भूकंप के लगातार झटकों ने लोगों को दहला कर रख दिया है। इस भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर तक महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान में देर रात से लेकर सुबह तक के बीच 6.3 की तीव्रता से लेकर 5 की तीव्रता तक के कई भूकंप के झटके लगे हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के बसावुल से 36 किलोमीटर दूर था। भूकंप से अफगानिस्तान में बड़े नुकसान और अब तक 800 लोगों की मौत की भी खबर है।
सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे बस्तर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
कितनी रही भूकंप की तीव्रता?
नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान में पहला भूकंप देर रात 12 बजकर 47 मिनट पर आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। इस भूकंप के बाद पूरी रात कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में रविवार-सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता-:
- रात 12 बजकर 47 मिनट पर 6.3 की तीव्रता का भूकंप।
- रात 1 बजकर 8 मिनट पर 4.7 की तीव्रता का भूकंप।
- रात 1 बजकर 59 मिनट पर 4.3 की तीव्रता का भूकंप।
- रात 3 बजकर 03 मिनट पर 5 की तीव्रता का भूकंप।
- सुबह तड़के 5 बजकर 16 मिनट पर 5 की तीव्रता का भूकंप।
कम से कम 500 की मौत
AP ने अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है कि अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 800 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। इसके साथ ही कम से कम 2500 अन्य लोग घायल हो गए। कुनार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि नूर गुल, सोकी, वटपुर, मनोगी और चापाडारे जिलों में भारी संख्या में लोग मारे गए हैं। कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा 800 से ज्यादा हो सकता है।
CG News : चोर ने मंदिर में श्रीराम को किया प्रणाम, फिर सामान चुराकर हुआ फरार
2023 में भी आया था भयानक भूकंप
आपको बता दें कि इससे पहले भी अफगानिस्तान में 7 अक्टूबर, 2023 को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप के कारण अफगानिस्तान में हजारों लोगों की मौत हुई थी। तालिबान सरकार ने इस भूकंप में कम से कम 4,000 लोगों के मारे जाने का अनुमान जताया था। ये हाल के दिनों में अफगानिस्तान में आई सबसे भयानक प्राकृतिक आपदा थी।
अफगानिस्तान में आए भूकंप की लिस्ट
16-12-1982: 6.6 की तीव्रता के भूकंप में करीब 450 लोगों की मौत।
31-01-1991: 6.9 की तीव्रता के भूकंप में करीब 848 लोगों की मौत।
04-02-1998: 5.9 की तीव्रता का भूकंप आया जिसमें 2,323 लोगों की मौत हुई।
30-05-1998: 6.5 की तीव्रता का भूकंप आया जिसमें 4,000–4,500 लोगों की मौत हुई।
25-03-2002: 6.1 की तीव्रता के भूकंप के कारण करीब 2,000 लोगों की मौत।
26-10-2015: 7.5 की तीव्रता का भूकंप आया, करीब 399 लोगों की मौत हुई।
21-06-2022: 6.0 की तीव्रता का भूकंप आया जिसमें 1,163 लोगों की मौत हुई।
7 अक्टूबर 2023: 6.3 तीव्रता का भूकंप आया और करीब 4,000 लोगों की मौत हुई।
भूकंप क्यों आते हैं?
आपको बता दें कि पृथ्वी के अंदर कुल 7 टेक्टोनिक प्लेट्स मौजूद रहती हैं। जानकारी के मुताबिक, ये सभी 7 टेक्टोनिक प्लेट्स अपनी-अपनी जगह पर लगातार घूमती रहती हैं। हालांकि, कई बार घूमने के दौरान ये टेक्टोनिक प्लेटें फॉल्ट लाइन पर टकरा जाती हैं। इनके टकराने से जो घर्षण पैदा होता उससे ऊर्जा उत्पन्न होती है जो कि बाहर निकलने का रास्ता खोजती हैं। यही कारण है कि धरती पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

