ED raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है. रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर समेत 18 ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है. ED ने एग्रीकल्चर से रिलेटेड कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक, डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट फंड में गड़बड़ी का आरोप है. आरोप है कि भारी रकम बीज निगम के जरिए हेरफेर कर ठेकेदारों और बिचौलियों तक पहुंचाई गई थी.
चॉकलेट के पैकेट में छिपाई 60 करोड़ की कोकीन, NCB ने किया बड़ा खुलासा
रायपुर में विनय गर्ग के ठिकानों पर ED का छापा
रायपुर में शंकर नगर स्थित विनय गर्ग नामक कारोबारी के घर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की है. सूत्रों की माने तो बुधवार की सुबह 8 से 10 की संख्या में ईडी के अधिकारी विनय गर्ग के ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान सशस्त्र बल भी मौजूद है. फिलहाल रायपुर में 8 से 10 स्थानों पर ईडी की छापेमारी जारी है.
ब्रिटेन की पहली प्रोफ़ेशनल महिला सिख बॉक्सर: हर चुनौती को किया नॉकआउट
दुर्ग में शिवकुमार मोदी के घर ED की रेड
दुर्ग के भिलाई में भी ईडी ने कार्रवाई की है. बुधवार की सुबह से ही Anna Bhumi Green Pvt Lmt के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर पर कार्रवाई की जा रही है. ईडी की टीम में 6 से अधिक अधिकारी शामिल हैं. इस कार्रवाई के दौरान CRPF की टीम भी मौके पर मौजूद है.
Anna Bhumi Green Private Limited संस्थान कृषि और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में काम करती है, जिसमें ड्रिप सिंचाई प्रणाली, कांटेदार तार, चेन लिंक और आरसीसी बाड़ के खंभे, सौर जल पंप और कृषि उपकरण शामिल है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय अनियमितता को लेकर ईडी ने दबिश दी है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

