रायपुर : शराब घोटाला केस में आरोपी पूर्व मंत्री कवासी लखमा को बुधवार आंखों के ईलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखमा जनवरी से जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 10 दिसंबर को सुनवाई होगी। इसी बीच लखमा को आंखों की तकलीफ़ के कारण अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
GGU छात्र की मौत: यूनिवर्सिटी प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई मौत, पुलिस ने दर्ज की FIR
बताया गया कि पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने दो दिन पूर्व डीजीपी से मिलकर कवासी लखमा के इलाज के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की थी इसके बाद पुलिस बल उपलब्ध हो पाया और इलाज हेतु वरिष्ठ आदिवासी विधायक कवासी लखमा भर्ती हो पाए।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

