Gold Price Today: घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतें बुधवार, 12 नवंबर को स्थिर बनी हुई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा बुधवार को 1,24,300 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ. इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना 1,23,913 रुपए पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था. 12 नवंबर की सुबह 10 बजे, एमसीएक्स पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,23,998 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से 80 रुपए की उछाल दिखाता है. एमसीएक्स गोल्ड शुरुआती कारोबार में 1,24,444 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था.
- आपके शहर में सोने का भाव (गुड रिटर्न के अनुसार)
- दिल्ली में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
- मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
- चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
- कोलकाता में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
- अहमदाबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
- लखनऊ में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
- पटना में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
- हैदराबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
वहीं, बुधवार को एमसीएक्स पर चांदी की कीमतें भी स्थिर बनी हुई है. खबर लिखे जाने तक, एमसीएक्स पर चांदी 1,55,466 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. कारोबारी दिन की शुरुआत में चांदी 1,54,926 रुपए पर ओपन हुआ था. पिछले दिन की बंद की तुलना में चांदी की कीमतों में लगभग 700 रुपए की तेजी दर्ज की जा रही थी.
CGMSC की बड़ी कार्रवाई: तीन दवाएं अमानक पाई गईं, कंपनियां तीन साल के लिए ब्लैकलिस्ट
आपके शहर में सोने का भाव (गुड रिटर्न के अनुसार)
दिल्ली में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,25,660 रुपए
22 कैरेट – 1,15,200 रुपए
18 कैरेट – 94,280 रुपए
मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,25,510 रुपए
22 कैरेट – 1,15,050 रुपए
18 कैरेट – 94,130 रुपए
चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,26,560 रुपए
22 कैरेट – 1,16,000 रुपए
18 कैरेट – 96,650 रुपए
कोलकाता में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,25,510 रुपए
22 कैरेट – 1,15,050 रुपए
18 कैरेट – 94,130 रुपए
अहमदाबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,25,560 रुपए
22 कैरेट – 1,15,100 रुपए
18 कैरेट – 94,180 रुपए
लखनऊ में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,25,660 रुपए
22 कैरेट – 1,15,200 रुपए
18 कैरेट – 94,280 रुपए
Bilaspur Train Accident Update: अपोलो अस्पताल में घायल युवती की मौत, अब तक 13 की गई जानें
पटना में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,25,560 रुपए
22 कैरेट – 1,15,100 रुपए
18 कैरेट – 94,180 रुपए
हैदराबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,25,510 रुपए
22 कैरेट – 1,15,050 रुपए
18 कैरेट – 94,130 रुपए
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

