बिलासपुर : शहर के कोनी थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम उस वक्त हंगामा मच गया, जब नशे की हालत में एक युवक और युवती के बीच सरेराह तीखा विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि युवती ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया और फिर कथित तौर पर कार के सामने कूदकर मरने का नाटक करने लगी। इस दौरान युवक युवती को शांत कराने और मनाने की कोशिश करता रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों के बीच किसी बात को लेकर पहले बहस हुई, जो जल्द ही हाथापाई और हाई वोल्टेज ड्रामे में बदल गई।
सड़क पर हो रहे इस घटनाक्रम को देखकर राहगीर रुक गए और किसी ने पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों तालापारा क्षेत्र के निवासी हैं। विवाद के दौरान दोनों नशे की हालत में नजर आए, जिससे स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई। कार के सामने कूदने की कोशिश के चलते कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित हुआ।
CBI की बड़ी कार्रवाई: ताज होटल में छापेमारी, डाक विभाग के चार कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े गए
हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस में किसी तरह की औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। कोनी थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल उन्हें सोशल मीडिया के जरिए वीडियो की जानकारी मिली है। यदि कोई शिकायत सामने आती है या सार्वजनिक शांति भंग होने की पुष्टि होती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

