रायपुर : गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपना SIR पत्र स्वयं भरकर जमा किया और कहा, आप सभी से आग्रह है कि अपने SIR फॉर्म अवश्य भरें। आपका यह छोटा-सा सहयोग हमारे लोकतंत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान का कार्य पूरे प्रदेश में सुचारू रूप से जारी है।
अभियान के तहत 04 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक पंजीकृत मतदाता से भरा हुआ गणना प्रपत्र प्राप्त किया जाना है। संपूर्ण प्रक्रिया की प्रतिदिन समीक्षा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा की जा रही है। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। आज 19 नवम्बर 2025 तक लगभग 37 लाख गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूर्ण किया जा चुका है।
टर्की पर रियायत! डोनाल्ड ट्रंप ने वॉडल और गॉबल को किया माफ, जानें क्या है यह परंपरा
एसआईआर अभियान से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी, प्रक्रियाएँ और अपडेट्स सीईओ छत्तीसगढ़ के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म—फेसबुक, एक्स (Twitter) एवं इंस्टाग्राम पर उपलब्ध हैं। इन प्लेटफार्मों के माध्यम से लगातार एन्यूमरेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया तथा वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम खोजने की विधि से संबंधित इनफॉर्मेटिव वीडियो एवं सामग्री साझा की जा रही है, ताकि किसी भी मतदाता को फॉर्म भरने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

