रायपुर: AI जनरेटेड अश्लील तस्वीर बनाने के मामले में IIIT, रायपुर के छात्र के खिलाफ पुलिस ने IT एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है. साथ अध्ययनरत छात्राओं की शिकायत पर जांच के लिए बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद IIIT प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत की है.
नारायणपुर में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता, 16 माओवादी ने किया सरेंडर, 70 लाख का था इनाम
बता दें कि नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) विभाग के तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली ने साथ में अध्ययनरत 36 छात्राओं के एआई के जरिए अश्लील वीडियो-फोटो बना डाले थे. इस बात की भनक लगते ही छात्राओं ने प्रबंधन से शिकायत की. संस्थान ने तत्काल छात्र के कमरे की तलाश लेते हुए मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव जब्त कर जांच की.
प्रारंभिक जांच में छात्राओं की शिकायत पाए जाने के बाद परिजनों को बुलाकर छात्र को निलंबित करने की जानकारी देते हुए तत्काल प्रभाव से संस्थान छोड़ने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही मामले में आगे की जांच के लिए महिला स्टाफ की एक कमेटी बनाई गई थी, जिसने तकनीकी पहलुओं के साथ अन्य बिंदुओं पर भी जांच की.
मामले को दबाए जाने के आरोप के बीच संस्थान ने कड़ा कदम उठाते हुए कमेटी की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद छात्र के खिलाफ राखी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने IT एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में आरोपी छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

