IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहुंचकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीसीसीआई की ओर से कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें भारतीय प्लेयर्स वहां पहुंचकर अपनी अपनी तैयारी में जुटे हैं। पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा, पूरी टीम सीधे वहीं पर पहुंची है। इस बीच सवाल उठ रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। क्या उस खिलाड़ी को बाहर बैठना होगा, जिसने अभी पिछले ही मैच में सेंचुरी ठोकी थी। चलिए इसे जरा समझने की कोशिश करते हैं।
जालीदार टॉप पर दुपट्टा ओढ़े दिखीं Kajol, सोशल मीडिया पर मचा बवाल – Fans बोले, ये कौन सा स्टाइल है?
रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे पारी का आगाज
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की खास बात ये है कि शुभमन गिल पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। साथ ही लंबे समय बाद रोहित शर्मा केवल एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए दिखाई देंगे। पर्थ वनडे में अगर भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो माना जाना चाहिए कि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और वर्तमान कप्तान शुभमन गिल पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। अगर ऐसा हुआ तो फिर ये भी पक्का है कि यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना होगा। यशस्वी जायसवाल हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज के दूसरे मैच में शतक लगाने में कामयाब रहे थे, लेकिन अब उनको बाहर बैठना पड़ सकता है।
कोहली, श्रेयस और राहुल भी होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
विराट कोहली का तीसरे नंबर पर आना भी करीब करीब तय है। इसके बाद नंबर चार पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जाएगा। श्रेयस अय्यर को इस सीरीज में भारतीय टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। यानी श्रेयस के भी कंधों पर बीसीसीआई ने जिम्मेदारी देनी शुरू कर दी है। केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे। वैसे टीम में ध्रुव जुरेल भी हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन के पहले और सबसे मजबूत दावेदार तो केएल राहुल ही रहने वाले हैं। इसके बाद ऑलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी को मौका दिया जा सकता है। हार्दिक पांड्या इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए उम्मीद है कि रेड्डी उनकी कमी को पूरा करेंगे।
अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को मिल सकता है मौका
इसके बाद दो स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है, जो विकेट लेने के साथ साथ जरूरत पड़ी तो रन भी बनाने की क्षमता रखते हैं। इसके बाद तेज गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो उसमें मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ये जिम्मेदारी निभाएंगे। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा में से किसी एक को टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। बाकी पिच और कंडीशन क्या कहती हैं, इस पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा कि टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरती है।
रायपुर में खौफनाक Hit & Run Case: तेज रफ्तार कार ने पुलिस जवान को कुचला, हालत गंभीर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत की वनडे टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

