IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को दूसरा वनडे मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला जाएगा. यह मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेला जाएगा. इसके लिए आज यानी 22 नवंबर से टिकट की बिक्री शुरू हो जाएगी. हालांकि क्रिकेट दर्शकों को टिकट आज शाम 5 बजे से मिलेगा. इसके लिए गाइडलाइन्स भी जारी किए गए हैं. ऐसे में क्रिकेट दर्शक यहां जानेंगे कि कैसे और कहां से आप टिकट खरीद सकेंगे. टिकट की कीमत कितने रुपये होगी.
3 दिसंबर 2025 को नवा रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे महा-मुकाबला खेला जाएगी. इसके लिए टिकट की ब्रिकी आज से शुरू हो जाएगी. हालांकि आप एक आईडी से सिर्फ चार टिकट ही खरीद सकेंगे. वहीं स्टूडेंट अपनी ID से एक टिकट खरीद सकते हैं.
जानिए कब ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं टिकटें
अगर आप भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे महा-मुकाबला देखना चाहते हैं तो शनिवार, 22 नवंबर 2025 से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. विंडो शाम 5 बजे खुलेगी. हालांकि ऑफलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों को अभी वेट करना होगा.
यहां से खरीद सकते हैं ऑफलाइन टिकट
टिकटों की ऑफलाइन बिक्री के लिए बॉक्स ऑफिस 24 नवंबरसे खुलेगा. यह बॉक्स ऑफिस शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर के इंडोर स्टेडियम से खरीद सकते हैं. यहां हर कैटेगरी के टिकट उपलब्ध है.
कैसे और कहां से खरीदें Ind vs SA महामुकाबला देखने के लिए टिकट?
अगर आप ऑनलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं तो आपको टिकट www.ticketgini.in पर मिलेगी.
बता दें कि वनडे मैचों के टिकट की कीमतें टीम और स्टेडियम के हिसाब से तय की गई है. वहीं वनडे 2025 के लिए रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टिकटों की कीमतें 1500 से 20,000 रुपये तक हैं. हालांकि स्टूडेंट्स को 700 रुपये तक की छूट मिलेगी यानी 1500 रुपये की टिकट 800 रुपये में आप खरीद सकते हैं.
अमेरिका में बर्ड फ्लू से संदिग्ध मौत! दुर्लभ केस पर स्वास्थ्य एजेंसियां अलर्ट, बढ़ी दहशत
भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के टिकटों की कीमत कितनी है?
- स्टैंड्स की टिकट 1500, 2500, 3000, 3500 रुपये में मिलेगी.
- सिल्वर टिकट 6000 रुपये
- गोल्ड टिकट 8000 रुपये
- प्लैटिनम टिकट 10000 रुपये
- Corporate box टिकट 20000 रुपये
स्टूडेंट्स को टिकट पर 700 रुपये तक मिलेगी छूट
हालांकि स्टूडेंट्स को टिकट पर 700 रुपये तक की छूट मिलेगी. दरअसल, स्टूडेंट टिकट 800 रुपये में आप खरीद सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको अपनी ID दिखाना होगा. प्रत्येक स्टूडेंट सिर्फ एक टिकट ख़रीद सकते हैं. बता दें कि पिछली बार स्टूडेंट के लिए टिकट का दाम 1000 रुपये था.
कब और कहां खेला जाएगा IND vs SA दूसरा वनडे मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला 3 दिसंबर की दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. हालांकि टॉस दोपहर 1:00 होगा.
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

