IND vs SA : सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी है। टीम ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री मारी है। लेकिन टीम इंडिया अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है। इस बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी निगाहें खिताब जीतने पर होंगी। सेमीफाइनल में ऑट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और उसके हौसले बुलंद हैं। फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। आइए जानते हैं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कैसे देख सकते हैं।
चीन का ‘शेनझोउ-21’ मिशन सफल: 3 एस्ट्रोनॉट्स और 4 चूहे रिकॉर्ड समय में पहुंचे अंतरिक्ष स्टेशन
जियो हॉटस्टार ऐप पर आएगी लाइव स्ट्रीमिंग
महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबला का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर आएगी। बस क्रिकेट फैंस को इसके लिए अपने फोन में जियो हॉट स्टार ऐप डाउनलोड करना होगा। वहीं डीडी स्पोर्ट्स पर फाइनल मैच का लाइव प्रसारण फैंस फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए कोई भी पैसा नहीं लेगा।
इतने बजे शुरू होगा फाइनल मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। वहीं इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले दोपहर 2:30 बजे होगा। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया था। ऐसे में उसकी प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम है।
भारत ने तीसरी बार बनाई फाइनल में जगह
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप 2005 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 98 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके 12 साल बाद टीम फिर फाइनल में पहुंची, लेकिन महिला वर्ल्ड कप 2017 के फाइनल में इंग्लैंड ने उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया और उसे 9 रनों से हार मिली थी। अब तीसरी बार फिर टीम फाइनल में पहुंच चुकी है।
फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), तंजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्टा, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शंगासे, काराबो मेसो, एनेरी डर्कसन।
भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

