रायपुर : अगले महीने 3 दिसंबर का दिन रायपुर के साथ छत्तीसगढ़ के लिए खास होने वाला है। लम्बे अंतराल के बाद यहां के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच साउथ अफ्रीका और टीम इण्डिया के बीच सीरीज का हिस्सा होगा और तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा। चूंकि भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सितारों से सजी होगी, इसलिए हर कोई स्टेडियम से ही इस मुकाबले का लुत्फ़ उठाना चाहता है। हालांकि क्रिकेट फैंस की इस उम्मीद को 22 नवम्बर को बड़ा झटका लगा है।
CG Weather Update : तापमान में उतार-चढ़ाव जारी… 3 दिन राहत, फिर छत्तीसगढ़ में लौटेगी कड़कड़ाती ठंड
दरअसल, कल से एक टिकटिंग वेबसाइट पर इस मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हुई थी, लेकिन महज आधे घंटे के भीतर ही सभी टिकट बुक हो गए। इससे यह सवाल और गहरा गया है कि आखिर इतने कम वक़्त में ही इतने टिकटों की ख़रीद किसने कर ली है। भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे इंटरनेशनल मैच के टिकट आधे घंटे में बिके टिकट बताए जा रहे हैं। यह भी सामने आया है कि रेल्वे टिकट दलाल ने 200 से ज्यादा मैच के टिकट खरीदे हैं। सिल्वर से लेकर कॉरपोरेट बॉक्स तक के टिकट खरीदे गए हैं, जिससे टिकटों की कालाबाजारी की आशंका प्रबल हो गई है।
आधे घंटे में टिकट बिकने पर कई संदिग्ध सवाल उठ रहे हैं। इस बीच, 3 दिसंबर को नवा रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होना है मैच, जिसके लिए क्रिकेट प्रेमी टिकट के लिए भटकने को मजबूर हैं। शनिवार शाम 5 बजे से ऑनलाइन टिकट बिकना शुरू हुए थे, लेकिन फैंस को मौक़ा ही नहीं मिला।
Vishva News serves as the Editor of Vishva News, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

